शेखपुरा. जिले में अलग –अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. अरियरी प्रखंड के अफरडीह गांव में करंट की चपेट में आने से एक 45 बर्षीय किसान राजकुमार यादव की मौत हो गई. जबकि,शेखपुरा सदर प्रखंड के बरमा गांव में पानी में डूबने से एक पांचवीं कक्षा के छात्र रिशांत की मौत हो गई. घटना को लेकर परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. इस सम्बन्ध में बताया गया कि अरियरी प्रखंड के अफरडीह गांव में बुधवार दोपहर खेत देखने गए 45 वर्षीय किसान राजकुमार यादव की 440 वोल्ट के टूटे तार की चपेट में गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार तार काफी समय से जर्जर अवस्था में गिरा पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसे समय पर बदला नहीं गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.उधर, सदर प्रखंड के बरमा गांव में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तालाब में एक 11 बर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई.मृतक बालक रिशांत कुमार,बरमा गांव निवासी कुन्दन कुमार सिंह का पुत्र बताया गया है.इस सम्बन्ध में बताया गया कि वह सुबह सात बजे ट्यूशन पढ़कर अपने घर आया. इसके बाद वह बाहर चला गया. इसी क्रम में जब स्कूल का टाइम हुआ तो बालक घर में नहीं मिला, जिसके बाद परिवार के लोग उसकी गहनता से खोजबीन करने लगे.लेकिन वह नहीं मिला . इसी दौरान खोजबीन के क्रम में गांव से थोड़ी दूर एक तालाब में उसका शव तैरता हुआ पाया गया. परिवार वालों में कहा कि नहाने के क्रम में पानी में डूबने से बालक की मौत हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

