शेखपुरा. जिला के घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डीकोसुम्भा गांव में सोमवार की दोपहर निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदुर घायल हो गए. जिनमें एक की हालत गम्भीर बनी हुई है. घर निर्माण में छड़ बांधने का काम करने के दौरान यह घटना घटी. इस दौरान दो मजदूर अचानक 11 हजार वोल्ट के झूल रहे तार की चपेट में आ गए. जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घायलों की पहचान देवपुरी गांव निवासी संजीत कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है. इनमें से संजीत की हालत गंभीर बताई गई है. जिसे तत्काल सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर किया गया. वहीं, राकेश कुमार का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विद्युत विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

