चंडी. स्थानीय थाना क्षेत्र के हथकट्टा रेहटी मोड़ स्थित सामुदायिक भवन के पास से पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से हथियार और लूट के सामान भी बरामद किए. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थरथरी थाना क्षेत्र के भातु बिगहा निवासी नरेंद्र प्रसाद उर्फ बुलेट यादव का पुत्र नीरज कुमार तथा नूरसराय थाना क्षेत्र निवासी सुभाष कुमार का पुत्र रोहित कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा हाल में हुई छिनतई और लूट की घटनाओं में शामिल तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाल के दिनों में चंडी और एकंगरसराय थाना क्षेत्र में कई मोबाइल छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. साथ ही इनके फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

