सरमेरा (नालंदा). आगामी 25 जुलाई को होने वाले प्रखंड के कुल तीन पैक्सों के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के दो अभ्यर्थी सहित कार्यकारी समिति के सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. तीन पैक्सों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. जिसमें नगर पंचायत सरमेरा पैक्स के लिए एमओ दामोदर कुमार, ससौर पंचायत पैक्स के लिए सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी तथा हुसैना पंचायत पैक्स के लिए बीईओ दिलीप कुमार सिंह को नामांकन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रथम दिन के नामांकन में नगर पंचायत सरमेरा से अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी विनोद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पद पर समान्य तथा अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक पुरुष अभ्यर्थी ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसी प्रकार ससौर पंचायत के अध्यक्ष पद पर माला देवी, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सामान्य वर्ग से महिला 1, पुरुष 4, पिछड़ा वर्ग कोटि से महिला 1, पुरुष 2, अति पिछड़ा वर्ग कोटि से महिला 1, पुरुष 2, तथा अनुसूचित जाति वर्ग से महिला 2, एवं पुरुष 2, आदि अभ्यर्थियों ने अपना -अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि हुसेना पैक्स से किसी भी पद के एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. शेष नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

