7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या में शामिल दो आरोपित धराये, पुलिस ने किया छात्र हत्या कांड का खुलासा

बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

बिंद.

बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपित के पास से मृतक के सोने का लाकेट तो दूसरे के पास से मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों युवक नौरंगा गांव निवासी लोथू केवट के पुत्र रौशन कुमार व सुधीर राम के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ चीकू कुमार है. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की शाम मृतक के दोस्त ने फोन कर उसे टहलने जाने की बात कहकर घर से बुलाया. तीनों दोस्त टहलने ईंट भट्ठा की तरफ गये थे. दो दोस्तों ने मृतक के गले से सोने का लाॅकेट छीनने लगे. विरोध करने पर दोनों दोस्तों ने मिलकर दोस्त को गला दबाकर व कलम की नोंक से मारकर हत्या कर दी थी. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शक के आधार पर दोनों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर रौशन कुमार के घर से मृतक का लाॅकेट व कुंदन कुमार के घर से मृतक का मोबाइल बरामद किया. आरोपित रौशन कुमार ने मृतक का चचेरा भाई है. तीन माह पहले किस्त पर वह एक मोबाइल खरीदा था. मोबाइल की किस्त जमा नहीं करने पर कंपनी उसका मोबाइल को बंद कर दिया था. बंद पड़े मोबाइल को चालू करवाने के लिए आरोपित अपने चचेरे भाई के गले में सोने का लाॅकेट पहना देखकर लाॅकेट छीन लेने का प्लान बनाया. लाॅकेट बेचकर उससे जो पैसा मिलेगा वह मोबाइल की किस्ती जमा कर मोबाइल चालू करा लेने का प्लान बनाया. पहले दोनों दोस्त ने मिलकर मृतक के गले से लाकेट छीनने लगे. विरोध करने पर बेल्ट से गला दबाकर व कलम की नोक से हमला कर हत्या कर दी. रौशन ने मोबाइल की किश्ती जमा करने के लिए अपने पास लाॅकेट रखा तो कुंदन को मृतक का मोबाइल दे दिया. डीएसपी नुरूल हक ने कहा कि चार दिन के अंदर हत्या मामले का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित के पास से मृतक का लाॅकेट व मोबाइल बरामद भी कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें