शेखपुरा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में मुख्यमंत्री निशक्तजन योजना के तहत दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान पांच दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी अभिजीत सोनल ने बताया कि योजना के तहत कुल सात दिव्यांगजनों का चयन किया गया था. जिनमें से पांच दिव्यांगजन कार्यक्रम में उपस्थित हो सके. उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान की गई, जबकि शेष दो दिव्यांगजनों को बाद में ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशक्तजन योजना के अंतर्गत बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण दिव्यांगजनों की आवागमन की सुविधा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. बैटरी चालित ट्राई साइकिल से दिव्यांगजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में सहूलियत होगी, साथ ही वे घूम-घूमकर स्वरोजगार भी कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

