बिहारशरीफ. जिले में प्रथम चरण के तहत होने वाले विधान सभा निर्वाचन की तैयारी जोर-जोर से चल रही है. इस क्रम में शनिवार को जिले के विभिन्न स्तर के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. स्थानीय एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय कचहरी रोड, नेशनल प्लस टू विद्यालय शेखाना, मॉडल मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज तथा कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस संबंध में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन लगभग 3700 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इनमें से एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय तथा मॉडल मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज में पीठासीन पदाधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. यहां 100- 100 मॉक पोल करके भी मतदान कर्मियों को दिखाया गया. इसी प्रकार कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज तथा नेशनल प्लस टू विद्यालय शेखाना में द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. लगभग 170 से अधिक प्रशिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर तक मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी रहेगा. 15 अक्टूबर को स्थानीय टाउन हॉल में दो पालियों में लगभग 1060 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक धर्मेंद्र प्रसाद के साथ-साथ जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, कृत प्रसाद, मनोज कुमार आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

