20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती जा रही स्मार्ट सिटी में आवागमन की परेशानी

बिहारशरीफ को जब से स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है, तब से यहां के लोगों को परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ को जब से स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है, तब से यहां के लोगों को परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद से बिहारशरीफ में होडिंग टैक्स, कूड़ा उठाव टैक्स, नल-जल कनेक्शन आदि के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन सुविधा के नाम पर लोगों के लिए दिन-ब-दिन परेशानियां बढ़ती जा रही है. कहीं निर्माण एजेंसी की मनमानी तो कहीं ईंट-बालू लोडेंड वाहन से आने-जाने वाले रास्ता बर्बाद हो रहा है. शुक्रवार की सुबह वार्ड-22 में शिवपुरी मिशन चौक के पास एक ईंट लदा ट्रैक्टर उखड़ी सड़क में धंस गयी. इसी के चंद कदम आगे गोपाल पांडेय के मकान से पूरब बीच सड़क दो फुट नीचे धंस गयी. जिससे नालंदा कॉलोनी से विद्या भारतीय पब्लिक स्कूल होते पूरब खलिहानपर तक जाने का रास्ता खतरनाक हो गया है. इसको लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और नगर निगम से की तो नगर निगम ने लाल मिट्टी और गिड्ढी गिरा दिया, लेकिन समतल नहीं किया है. नतीजतन इस मार्ग में कहीं कीचड़ तो कहीं लाल मिट्टी -गिड्ढी से आवागमन लायक मार्ग नहीं बन पाया है. इसी प्रकार वार्ड संख्या-34 के बुलक कुआं मोहल्ला में पांच दिनों से निर्माण एजेंसी गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है, जिससे आने -जाने वाले को फजीहत उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के निर्माण एजेंसी के कारण शायद ही कोई ऐसा दिन होता हो गया कि कहीं -कहीं कोई ई-रिक्शा, बाइक, स्कूटी या ऑटो दुर्घटनाग्रस्त नहीं होता हो. शहर के हर वार्ड में किसी न किसी योजना के नाम पर खुदाई काम चल रहा है. कहीं सीवरेज, कहीं नाला, कहीं पुल, कहीं सड़क, कहीं गली ढलाई, कहीं गैस पाइप बिछाने आदि के लिए निर्माण काम चल रहा है, लेकिन निर्माण एजेंसी लगातार एक क्षेत्र में काम नहीं करते हैं. एक दिन काम करने के बाद दूसरे साइड पर चले जाते हैं. नतीजतन आधे-अधुरे नाला, सीवरेजन आदि का काम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel