पटना़ बिहार में पहली बार चार से 15 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर राज्य में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गयी है. मंगलवार को यह यात्रा नालंदा व बेगूसराय पहुंची. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह सीइओ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है. इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त तीन रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के अलग- अलग जिलों में जायेंगे. 15 अप्रैल से दो मई तक यात्रा जारी रहेगी और दो मई की शाम तक सभी रथ पटना वापस आ जायेंगे. चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे.
सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने जिले में मशाल के स्वागत में कार्यक्रम करने और खेलो इंडिया यूथ गेम्स का व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने निर्देश किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मालूम हो कि सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया के आधिकारिक लोगो का और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुभंकर और एंथेम का अनावरण किया था. साथ ही मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर मशाल गौरव यात्रा का भी उद्घाटन किया था. वहीं शाम को ज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य और रंगारंग शानदार कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की जर्सी व मशाल का अनावरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है