कतरीसराय. शनिवार को नालंदा साइबर थाना एवं कतरीसराय थाना द्वारा संयुक्त रूप से साइबर ठगो के घरो मे छापेमारी के दौरान ठगी के सामान के साथ-साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंबल विगहा गांव में एसबीआइ के फाइनेंस के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने आदि के विज्ञापन देकर साइबर ठगी करने बाले गिरोह के सदस्यो के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुयी थी जिसके पश्चात नालन्दा साइबर थाना एवं कतरीसराय थाना के द्वारा संयुक्त रूप से बाल्मीकि तॉती के पुत्र वीरू कुमार के घरो मे छापेमारी किया गया़ छापेमारी के दौरान ठगी मे प्रयोग किये जाने बाला समान के साथ 90.750 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया गया़ गिरफ्तार किये गये ठग कंबल विगहा गॉव निवासी बाल्मीकि तांती के पुत्र वीरू कुमार ,आशुतोष कुमार एवं सुघीर कुमार है़ इनके पास से ठगी मे प्रयोग किये जाने बाला 01 लैपटॉप ,04 मोवाइल ,03 एटीएम कार्ड,01 पासवुक ,90.750 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 1,37,900 रू० नगद बरामद किया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है