बिहारशरीफ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर नालन्दा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपनगर थाना क्षेत्र से पिता-पुत्र को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है़ दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक को अवैध हथियार के साथ सर्वोदयनगर साठोपुर स्थित ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार को धमकाते हुए देखा गया़ पुलिस द्वारा वीडियो के सत्यापन के बाद यह पाया गया कि वीडियो में दिख रहा युवक रमेश पासवान का पुत्र सौरव कुमार है जो ग्राम मघड़ा, थाना दीपनगर, जिला नालंदा का निवासी है़ इस मामले में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया़ रात्रि में सौरव कुमार के घर पर छापेमारी की गई़ पूछताछ के दौरान सौरव ने बताया कि हथियार उसके पिता का है, जिसे उन्होंने छिपाकर रखा था़ इसके बाद रमेश पासवान से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने कमरे में छिपाकर रखे एक अवैध देशी कट्टे के बारे में बताया़ पुलिस ने 43 वर्षीय रमेश पासवान तथा सौरव कुमार को भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया़ छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, दारोगा रौशन कुमार,प्रशिक्षु दारोगा सुनील कुमार सिंह,सिपाही सुखदेव कुमार समेत दीपनगर की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है