बिहारशरीफ. दीपनगर थाना इलाके के कोसुक गांव एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव निवासी परमेश्वर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार था. युवक अपने रिश्तेदार के यहां रहकर सुधा फैक्ट्री में प्राइवेट तौर पर काम करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करता था. परिवार वालों ने बताया कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. सोमवार की सुबह ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से निकला था. शाम को ननिहाल के लोगों ने घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिवार वाले द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है.जमीन विवाद और तानों से आहत पिता ने लगायी फांसी, बेटे ने खाया जहर, दोनों की हालत गंभीर नगरनौसा़ नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में जमीन विवाद, गली बंद करने और लगातार मिल रहे तानों से आहत होकर एक पिता-पुत्र ने आत्महत्या की कोशिश की. पिता ने फांसी लगाने की कोशिश की, जबकि बेटे ने कीटनाशक खा लिया. दोनों को परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. पीड़ित की पहचान सतीश राम (40) और उसके बेटे सन्नी राम के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक चचेरे गोतिया ने पहले घर के सामने की गली को बंद कर दिया और फिर वर्षों से घर के पीछे गिरने वाले पानी की निकासी भी जबरन रोक दी. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को विपक्षी पक्ष के लोग घर के पास बैठकर ताना मारने और मारपीट की योजना बना रहे थे. इसी बात से आहत होकर सतीश ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाने की कोशिश की. बेटे ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो उसने जहर खा लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है