10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकायन नदी का जलस्तर घटा, लोगों को राहत

फल्गु नदी की सहायक लोकायन नदी में गुरुवार को बाढ़ का पानी आने से हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर तटबंध टूट गया था. सोमवार को लोकायन नदी का जलस्तर काफी घट गया,

हिलसा: फल्गु नदी की सहायक लोकायन नदी में गुरुवार को बाढ़ का पानी आने से हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर तटबंध टूट गया था. सोमवार को लोकायन नदी का जलस्तर काफी घट गया, जिससे उन अधिकांश गांवों से पानी निकल गया है, जहां बाढ़ ने पहले तबाही मचाई थी. धुरी बिगहा गांव के पास तटबंध में करीब 60 फीट और भुतही नदी के पूर्वी तटबंध में आंकाेपुर गांव के पास लगभग 30 फीट का कटाव हो गया है. इन दोनों जगहों पर मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जल स्तर घटने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन जहां-तहां जमा पानी के कारण मच्छरों व अन्य कीटों की संख्या बढ़ गई है. बाढ़ से प्रभावित गांवों धुरी बिगहा, छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़ और सोहरापुर के खेतों से अब अधिकांश पानी निकल चुका है. शुक्रवार रात को हसनपुर गांव के पास मछली तालाब के निकट तीन तटबंध टूटने से मड़वा, हसनपुर और हरबंशपुर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. इसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. खेतों में लगी धान की फसल और अन्य कृषि सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. हसनपुर, हरबंशपुर और मड़वा के महादलित टोला में दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. हसनपुर के ग्रामीण रंजीत कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, अंजनी कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अभय कुमार, बालवीरेंद्र कुमार, शिवपूजन सहाय, अवधेश प्रसाद और मुंशी प्रसाद ने बताया कि उनके खेतों में लगी गर्माधान की तैयार फसल और बिछड़े हुए धान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. सोमवार को पानी घटने से हसनपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर से पानी निकल गया है. वहीं हरबंशपुर और मड़वा गांव के दर्जनों घरों में अब भी पानी भरा हुआ है, जिससे कई परिवारों को अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा है और ना ही कोई सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई है.

कोरामा-मणीचक-फुलवरिया सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

सोमवार दोपहर को कोरामा से मणीचक होते हुए फुलवरिया गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क एक स्थान पर अचानक क्षतिग्रस्त हो गई. बगल में बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे मणी बिगहा गांव के शुभम कुमार, पंकज कुमार, बंटी कुमार और लकी कुमार ने बताया कि पहले हल्का गड्ढा था, जिसमें वे कपड़े रखकर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान बालू लदा ट्रक वहां से गुजरा, जिससे सड़क बुरी तरह धंसकर गड्ढेनुमा हो गई. इसके बाद से उस मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इस संबंध में वीपीआरओ स्वाति कुमारी ने बताया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी मिल चुकी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel