बिहारशरीफ. रहुई प्रखंड में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. रहुई-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत भवन के पास एक टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए, केवल एक व्यक्ति को मामूली चोट आई. उत्तरनावां गांव के कुछ यात्री रहुई बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो चालक गांजे के नशे में धुत था. उसने अचानक वाहन को दाएं-बाएं हिलाना शुरू किया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और टोटो पलटकर पानी भरे खेत में जा गिरी. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर टोटो को सीधा किया और यात्रियों को बाहर निकाला. सभी यात्री सुरक्षित हैं, केवल एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

