राजगीर. छबिलापुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर बाजार की एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान की एसबेस्टेस छत को तोड़कर भीतर प्रवेश किया है. मरम्मती के लिये लाया गया हजारों रुपये के मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान चोरी होने का अनुमान है. चोरी की यह घटना बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार समाचार लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदार फैजन मल्लिक द्वारा थाने में औपचारिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने छबीलापुर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना प्रारंभ कर दिया है. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी गये सामानों और मोबाइल का डिटेल्स दिया जायेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए तेजी से कार्रवाई में जुटी है. थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की तत्परता से लोगों में थोड़ी राहत की उम्मीद देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

