9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीडियो वायरल होने से धर्म परिवर्तन का संदेहास्पद मामला गरमाया

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत क्षेत्र के शेखोपुरडीह गांव के एक कथित धर्म परिवर्तन से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

संवाददाता शेखोपुरसराय. नगर पंचायत क्षेत्र के शेखोपुरडीह गांव के एक कथित धर्म परिवर्तन से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. पूरे घटनाक्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित एक मकान के अंदर सैकड़ों महिलाएं एक तथाकथित धर्मगुरु के सामने झाड़-फूंक और धार्मिक अनुष्ठान कराती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में महिलाओं की भारी भीड़ ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस स्थान पर लंबे समय से महिलाओं को अंधविश्वास और प्रलोभन में डालकर उन्हें धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल कराया जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के कई गांवों से महिलाओं को बीमारी, गृह कलह और व्यक्तिगत परेशानियों से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर बुलाया जाता है, और गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चलाई जाती है. यह सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से, सप्ताह के विशेष दिनों में किया जाता है, जहां भीड़ इकट्ठी करने के लिए अलग-अलग प्रलोभन दिए जाते हैं.चौंकाने वाली बात यह है कि जिस भवन में यह गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, उसी परिसर में एक जीविका लाइब्रेरी भी चल रही है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं. रविवार को पढ़ाई करने पहुंचे एक छात्र ने लाइब्रेरी के अंदर हो रही संदिग्ध गतिविधियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो आग की तरह फैल गया, और पूरे इलाके में खलबली मच गई.वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए तथा यदि किसी प्रकार का अवैध धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, तो दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel