12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र- छात्राओं ने रंगोली बनाकर मनायी खुशी

कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में गुरूवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा दीपावली के पूर्व दिवाली उत्सव मनाया गया.

बिहारशरीफ. कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में गुरूवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा दीपावली के पूर्व दिवाली उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई गई. छात्र-छात्राओं की रंगोली बनाने की प्रतिभा को देखकर विद्यालय के शिक्षक भी हैरान रह गए. बच्चों ने इतनी शानदार रंगोली उकेरी की सर्वश्रेष्ठ का निर्णय करना मुश्किल हो गया. तीन सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि दीपावली प्रकाश और उत्सव का त्यौहार है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कर हम सभी उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. सनातन धर्मावलंबियों में लक्ष्मी पूजन का काफी महत्व है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के द्वारा बच्चों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कृति से जुड़े रखने का भी प्रयास किया जाता है. इसी कड़ी में यहां विभिन्न पर्व”””””””” त्योहारों के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों का मनोबल बढ़ाया. रंगोली में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वाले बच्चे खुशी से गदगद हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel