बिहारशरीफ/ इसलामपुर. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चक चंदनपुरा गांव में मंगलवार की रात एक दुखद घटना घटी. घर में गहरी नींद में सो रही एक महिला की जान अचानक छत से गिरे सांप के डंसने से चली गई. मृतका की पहचान भूषण प्रसाद की पत्नी रीता देवी (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11 बजे रीता देवी अपने घर में बिस्तर पर सो रही थीं. अचानक छत से एक सांप उनके ऊपर गिरा और पल भर में डस लिया. सांप के डंसते ही रीता देवी चीख पड़ीं, जिससे परिवार और आसपास के लोग जाग गए. परिजनों ने तुरंत उन्हें इस्लामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि ज़हर तेजी से पूरे शरीर में फैल रहा है और हालत बेहद गंभीर है. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पटना रेफर करने का निर्णय लिया. परिजन एंबुलेंस से उन्हें पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रीता देवी की तबीयत बिगड़ती गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका के पति भूषण प्रसाद ने बताया, हम सब सो रहे थे, तभी अचानक छत से गिरा सांप पत्नी के ऊपर आ गिरा और तुरंत डस लिया. जितनी जल्दी हो सका, हम अस्पताल ले गए, लेकिन भगवान ने साथ नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

