शेखपुरा. दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें बरबीघा शहर अंतर्गत प्लस टू विद्यालय बरबीघा, एसकेआर कॉलेज और राजराजेश्वर विद्यालय शामिल है. जबकि,शेखपुरा जिला मुख्यालय के अंतर्गत आरडी कॉलेज, मुरलीधर मुररिका प्लस टू बालिका विद्यालय, संजय गांधी महिला कॉलेज और इस्लामियां प्लस टू विद्यालय को दरोगा भर्ती परीक्षा हेतु केंद्र बनाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की 18 और 21 जनवरी को परीक्षा आयोजित किया जाना है. जिसमें 3080 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

