23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन के पहले दिन हर- हर महादेव से गुंजे शिवालय

सावन का पूरा महीना भगवान शिव के नाम समर्पित है. इस महीने का प्रत्येक दिन पावन तथा शिवोपासना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.

बिहारशरीफ/ हिलसा. सावन का पूरा महीना भगवान शिव के नाम समर्पित है. इस महीने का प्रत्येक दिन पावन तथा शिवोपासना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को सावन महीने के पहले दिन ही जिले के सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी. हर हर महादेव के उद्घोष से जिले के सभी शिवालय गुंजायमान होते रहे. श्रद्धालुओं के द्वारा पूरी आस्था से भगवान शिव को गंगाजल, वेलपत्र, चंदन, अक्षत, रूद्राक्ष, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित किए गए. बड़ी संख्या में महिलाएं भी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. सावन के पहले दिन शहर के प्रमुख शिवाला एवं धनेश्वर घाट मंदिर जंगलिया बाबा मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर कचहरी चौराहा स्थित मंदिर आदि में भक्तों तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई कई मंदिरों में अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है तो कहीं-कहीं श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है. दूसरी और जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर की कावर यात्रा के लिए लगातार प्रस्थान कर रहे हैं. कांवरियों का समूह केसरिया रंग के परिधान पहने कंधे पर कांवर लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए प्रस्थान कर रहे हैं . इसी प्रकार काफी संख्या में श्रद्धालु बडाबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं. चारों ओर भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस संबंध में पं श्रीकांत शर्मा आचार्य ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है. इस महीने में भगवान शिव की आराधना करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इधर सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा भी सावन के पहले ही दिन हिलसा स्थित बाबा अभय नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर सांसद के द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा- अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव ने वताया की श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थित कई प्राचीन शिवालयों में भी धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है. चारों ओर भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel