शेखोपुरसराय. थाना में शेखपुरा एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी थाना अध्यक्ष, मुख्ययालय डीएसपी ज्योति कश्यप सहित कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.बैठक के दौरान एसडीपीओ ने सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गैरकानूनी हथियारों की धर-पकड़ और लाइसेंसी हथियारों की समय-समय पर जांच सुनिश्चित करने को कहा. हथियार धारकों को लाइसेंस अपग्रेड करने की प्रक्रिया भी समय पर पूरी करने का आदेश दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पहले क्राइम मीटिंग जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाती थी, लेकिन अब वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार इसे प्रत्येक थाना स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि स्थानीय समस्याओं को गहराई से समझा जा सके और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाय , जिनकी अगुवाई में क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम प्रयास किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

