शेखपुरा. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के सरकारी वकील यानी गवर्नमेंट प्लीडर बनाए जाने पर जिला अभियोजन कार्यालय में उनका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया. जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार की अक्ष्यक्षता में उन्हें अभियोजन पदाधिकारियों ने फूल माला और मोमेंटो देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर अभियोजन पदाधिकारी उपेंद्र चौधरी, अभिनय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, भारत सरकार के अधिवक्ता धनंजय प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार उर्फ सानू, उत्पाद विभाग के विशेष परामर्शी राजू ने उनका अभिनंदन किया. जिला विधिज्ञ संघ में लगभग तीन दशक से उनके द्वारा आपराधिक और दीवानी मामलों में किया जा रहे हैं. कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए आगे भी गवर्नमेंट प्लीडर के रूप में सरकार के सभी दीवानी मामलों का प्रभावी तरीके से संचालित करते हुए विधि व्यवसाय को नई ऊंचाई प्रदान करने की आस जताई. इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह ने अपने अभिनंदन को लेकर सभी का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार से ये सभी सरकार के फौजदारी मामलों की पैरवी प्रभावी तरीके से कर रहे हैं. उसी प्रकार वे भी सरकार के सभी दीवानी मामलों की पैरवी करने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

