15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में धान रोपाई कार्य शुरू

हरनौत प्रखंड में धान की रोपाई का कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया है, लेकिन अब तक मात्र 10 प्रतिशत क्षेत्रफल में ही रोपाई हो सकी है.

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड में धान की रोपाई का कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया है, लेकिन अब तक मात्र 10 प्रतिशत क्षेत्रफल में ही रोपाई हो सकी है. कुल 12,123 हेक्टेयर भूमि में रोपाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समय पर पूरा करने के लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण ने बताया कि बारिश की अनियमितता के कारण रोपाई कार्य में विलंब हो रहा है. किसानों को मूसलाधार वर्षा का इंतजार है ताकि रोपनी गति पकड़ सके. महेशपुर के किसान राम उचित जमादार और कौशलपुर के सदन कुमार ने बताया कि सिंचाई के लिए कई किसान नहर, मोटर और सबमर्सिबल पंप का सहारा ले रहे हैं. जुलाई में बेहतर वर्षा की उम्मीद

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकांश खेतों में धान के बिचड़े अभी तैयार नहीं हुए हैं. एक सप्ताह के भीतर बिचड़े पूरी तरह तैयार हो जाएंगे, जिससे रोपनी कार्य में तेजी आने की संभावना है. कुछ किसानों ने जहां बिचड़े तैयार हैं, वहां रोपाई की शुरुआत कर दी है.

प्रखंड कृषि कार्यालय की ओर से किसानों को निःशुल्क तकनीकी परामर्श और सहायता दी जा रही है, ताकि रोपाई कार्य को समय पर पूरा किया जा सके और लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel