बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड में धान की रोपाई का कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया है, लेकिन अब तक मात्र 10 प्रतिशत क्षेत्रफल में ही रोपाई हो सकी है. कुल 12,123 हेक्टेयर भूमि में रोपाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समय पर पूरा करने के लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण ने बताया कि बारिश की अनियमितता के कारण रोपाई कार्य में विलंब हो रहा है. किसानों को मूसलाधार वर्षा का इंतजार है ताकि रोपनी गति पकड़ सके. महेशपुर के किसान राम उचित जमादार और कौशलपुर के सदन कुमार ने बताया कि सिंचाई के लिए कई किसान नहर, मोटर और सबमर्सिबल पंप का सहारा ले रहे हैं. जुलाई में बेहतर वर्षा की उम्मीद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

