शेखपुरा. जिले में बेल्ट्रॉन से जुड़े डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी कार्यों की रफ्तार थम गई है. यह हड़ताल एकता मंच के नेतृत्व में की जा रही है.हड़ताल का नेतृत्व कर रहे एकता मंच के सचिव गौरव बिहारी ने बताया कि बेल्ट्रॉन में जिले भर में लगभग 250 डाटा एंट्री ऑपरेटर लगातार सेवा दे रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा हमारी प्रमुख मांग सेवा समायोजन के तहत स्थायीकरण की है. हम 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, लेकिन न वेतनमान तय हुआ, न स्थायी दर्जा मिला. डाटा एंट्री ऑपरेटरों की इस हड़ताल से पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यालयों में ई-गवर्नेंस, पेंशन, राशन, जाति-आवास प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण जैसी अति आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. हड़ताल के कारण कई कार्यालयों में फाइलों का अंबार लग गया है और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती,तब तक हड़ताल जारी रहेगी.अध्यक्ष सोनू कुमार,मनीष कुमार,निशा,राजीव, नेहा सहित बड़ी संख्यां में डाटाइंट्री ओपरेटरो ने विभिन्न कार्यालयों में घूम घूम कर डाटा इंट्री ऑपरेटरों को काम काज छोड़ आंदोलन में शरीक होने को बाध्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

