13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिना सूचना रहे गायब

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकंगरसराय में अव्यवस्था और अनियमितता का एक और मामला सामने आया है.

एकंगरसराय (नालंदा). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकंगरसराय में अव्यवस्था और अनियमितता का एक और मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस्लामपुर के विधायक रुहैल रंजन ने शनिवार को अचानक अस्पताल पहुंचकर स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन किया. औचक निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आए, वे अत्यंत चिंताजनक थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्नेहलता वर्मा स्वयं बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं, साथ ही एक अन्य डॉक्टर भी केंद्र में मौजूद नहीं थे. अस्पताल के कर्मी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे सके.

विधायक ने अस्पताल के ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष और प्रशासनिक विभागों का क्रमवार निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, डॉक्टर रोस्टर, दवा रजिस्टर, फ्रीजर की स्थिति और स्टोर रूम की व्यवस्था की जांच की. कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपडेट नहीं थे और कुछ व्यवस्थाएं बिखरी हुई मिलीं.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक रुहैल रंजन ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी को पूरा मामला बताया और कार्रवाई का आग्रह किया.

सूचना मिलते ही प्रभारी सिविल सर्जन एकंगरसराय पहुंचे और विधायक के निरीक्षण के उपरांत अस्पताल के सभी विभागों की अलग-अलग विस्तृत जांच की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी.

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समय पर नहीं बैठते, जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.

विधायक ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई होना आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एकंगरसराय स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति में जल्द सुधार देखने को मिलेगा, ताकि आमजन को बिना बाधा के चिकित्सा सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel