10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता राजगीर में आज से

राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में होने वाले तीन दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2025 की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के आठ संभागों – शिलांग, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, पुणे और पटना के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से कुल 588 छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे.

राजगीर. राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में होने वाले तीन दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2025 की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के आठ संभागों – शिलांग, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, पुणे और पटना के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से कुल 588 छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे. प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए विद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. पटना संभाग के सहायक उपायुक्त आर. के. चौधरी ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्टेज प्रबंधन, पंजीकरण प्रक्रिया एवं उद्घाटन समारोह की रूपरेखा पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने सभी कर्मचारियों और समितियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन, पारदर्शिता और सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नालंदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार होंगे. प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित बनाने के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने पटना संभाग के चार श्रेष्ठ प्राचार्यों – अमिताभ कुमार (कोडरमा), विनय कुमार (शेखपुरा), डॉ. मुख्तार सिंह (पटना) और सुषमा सिंह (शिवहर) को विशेष जिम्मेदारियाँ दी हैं. वहीं मेज़बान विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षकों की विभिन्न समितियाँ बनाकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. इस दौरान प्रतिभागियों को उच्चस्तरीय खेल सुविधाएँ, स्वास्थ्य सेवाएँ, भोजन, आवास और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. विद्यालय परिवार ने आयोजन की सफलता के लिए सामूहिक संकल्प लिया है. इस प्रकार यह प्रतियोगिता नवोदय परिवार की एकता, खेल भावना और संगठनात्मक क्षमता का अद्भुत उदाहरण बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel