33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद बोर्ड की बैठक आज, 20 एजेंडों पर होगी चर्चा

शनिवार को एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मगध सम्राट जरासंध के प्रतिमा का अनावरण करेंगे, तो दूसरी तरफ नगर परिषद के बोर्ड की सामान्य बैठक होगी.

राजगीर. शनिवार को एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मगध सम्राट जरासंध के प्रतिमा का अनावरण करेंगे, तो दूसरी तरफ नगर परिषद के बोर्ड की सामान्य बैठक होगी. यह दोनों कार्यक्रम लगभग एक ही समय 11 बजे से प्रस्तावित है. पहली बार नगर परिषद की बैठक में 21 एजेंडों पर चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समय ही नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित करने से वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनिधि हैरान हैं. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोर्ड के सचिव होते हैं. सीएम के कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी की ड्यूटी लगने पर क्या बिना ईयो के बोर्ड की बैठक हो सकती है. यह चर्चा शहर में जोरों पर है. दूसरी तरफ ईयो सुनील कुमार का कहना है कि सभापति जीरो देवी द्वारा यह तिथि और समय निर्धारित किया गया है. इसलिए इस संबंध में सभापति ही कुछ कह सकते हैं. वार्ड पार्षदों के अनुसार बैठक में 18 एजेण्डा पर चर्चा होनी है. उनमें पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक तालाब व कुओं का जिर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण, कुबड़ी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर एमआरएस एवं कम्पोस्ट के निर्माण पर विचार विमर्श किया जायेगा. पिछले बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव सीसीटीवी कैमरा लगाने पर मुहर लगाया गया था. इस एजेण्डा पर इस बैठक में दुबारा लगाया गया है. नगर परिषद् क्षेत्र में हाईमास्ट लाईटों के अधिष्ठापन, एसटीपी में मशीनों की मरम्मति एवं खरीदारी, सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण, साफ-सफाई कार्य, राज्य योजना मद से पार्क निर्माण, रोड निर्माण एवं नाला निर्माण को लेकर बैठक में चर्चा की जायेगी. इसके अलावे चापाकल मरम्मति एवं रख-रखाव, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, नगर परिषद कार्यालय का सौन्दर्यीकरण, विस्तारित क्षेत्र में डस्टबिन वितरण साफ सफाई से संबंधित मशीनरी एवं जेसीबी, यूनाइटेड फंड से नया सड़क और नाला निर्माण, मेंटेनेंस फंड से नया सड़क नाला, सामुदायिक भवन निर्माण और वार्ड 25 के हनुमान चौक के पास पूर्व मंत्री जंगलात चौधरी के प्रतिमा परिसर का सौन्दर्यीकरण आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार इन 20 एजेण्डों में कई एजेण्डों पर पिछले बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किये जा चुके हैं. इनमें कई योजना ऐसे हैं, जिनकी निविदा निकाली जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें