बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड में आगामी जुलाई माह को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर मलेरिया एवं डेंगू जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र हरनौत के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने जानकारी दी कि वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण मलेरिया सहित अन्य संक्रामक रोग फैलने का खतरा रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. डॉ. सिन्हा ने बताया कि गठित स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया रोगियों की खोज की जाएगी. आईईसी और बीसीसी के माध्यम से लोगों को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा. जलजमाव, गंदगी और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को चिन्हित कर निरोधात्मक गतिविधियाँ तेज की जाएंगी. चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घर एवं आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और बचाव के साधनों जैसे मच्छरदानी एवं रिपेलेंट का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

