शेखपुरा. लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस सम्बन्ध में एसपी को आवेदन दिया गया है. जिसमे कहा गया है की वह सांसद अरुण भारती को जो जमुई जा रहे थे उन्हें सिकन्दरा से छोड़कर चेवाड़ा लौट रहे थे.इसी दौरान उनके घर के पास रात में रास्ते में सड़क पर पत्थर की गिट्टी गिरा दी थी.जिससे उनकी गाड़ी वहीं रास्ते में रुक गई. गजाली ने इस घटना को सुनियोजित साजिश बताया. उन्होंने कहा की जल्द ही विधानसभा का चुनाव है.उन्हें क्षेत्र में भ्रमण करना है ऐसे में सुरक्षा की गुहार एसपी से लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

