शेखपुरा. जिले में दिनभर कोहरे का साम्राज्य रहा दिन भर लोगों को सोमवार के दिन सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. इस बीच मध्यम दर्जे के पछुआ हवा चलने के कारण पूरा जिला शीतलहर की चपेट में रहा. 14 दिनों से कोहरा के कारण जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूर्य के दर्शन नहीं होने से जिले का तापमान लगातार गिर रहा है. सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. सवेरे से ही घने कोहरा और शीतलहर के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त देखा गया. सड़कों पर विरानी देखी गई. दोपहर के समय भी लोग अनावश्यक कम से घरों के बाहर नहीं निकलते देखे गए. सड़कों के अलावे बाजारों, बैंक, कार्यालय, न्यायालय आदि में भी लोगों की कम भीड़भाड़ देखी गई. ठंड के दौरान लोग अलाव के अलावा गर्म कपड़े हीटर ब्लोअर आदि का सहारा लेते हुए घरों में कैद हैं. मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक ठंड और शीतलहर को लेकर लोगों को लगातार सचेत रहने की सलाह दी जा रही है. लोग ले रहे अलाव का सहारा भीषण ठंढ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. जिससे किसानों को खेत में काम काज करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर प्याज की रोपनी पर भी पङ रहा है. दिनभर लोगों को अलाव का सहारा लेने को विवश है. डीहकुसुम्भा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण ठंढ एवं शीतलहर से बचने के लिए प्रसासन द्वारा किसी भ प्रकार की राहत नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है. ठंढ से बचने के लिए लोगों के द्वारा अपने अपने घरों से जुगाड़ कर अलाव जला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

