बिहारशरीफ. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित डुमरावा मंडाक्ष गांव में एक महिला को पति की दूसरी शादी की जानकारी मिलने पर ससुराल पहुंचना भारी पड़ गया. पीड़िता को न केवल घर से बाहर निकाल दिया गया, बल्कि उसे गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया. गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. शादी के चार साल बाद टूटा भरोसा : पीड़िता सविता कुमारी, जो पेशे से एक निजी बैंक में कार्यरत हैं, ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में रामबाबू नामक युवक से हुई थी, जो वर्तमान में दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. दंपती की ढाई साल की एक बच्ची भी है. सविता को हाल ही में पता चला कि उसका पति 26 अप्रैल को दूसरी शादी करने जा रहा है. सच्चाई जानने पहुंची ससुराल, हुई बेरहमी से पिटाई : पति की इस कथित शादी की सच्चाई जानने और विरोध करने के लिए सविता मंगलवार को अपने ससुराल डुमरावा मंडाक्ष पहुंची. लेकिन वहां पहले से मौजूद उसके पति और ससुराल वालों ने उसे न केवल अपमानित किया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद सविता को गांव की गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. पड़ोसियों ने दिखायी मानवता, अस्पताल पहुंचाया : घटना के समय आसपास मौजूद कुछ पड़ोसियों ने सविता की हालत देख दया दिखायी और तत्काल उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज जारी है. दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलते ही कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. महिला संगठनों ने जताया रोष, कार्रवाई की मांग : घटना को लेकर स्थानीय महिला संगठनों ने रोष जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यदि एक शिक्षित और आत्मनिर्भर महिला के साथ ऐसी बर्बरता हो सकती है, तो यह समाज के लिए शर्मनाक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है