10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य मंदिर पर बदमाशों ने की रोड़ेबाज़ी

बुधवार की रात शहर के सूर्य मंदिर परिसर में बदमाशों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही दान पेटी और मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ने की भी कोशिश की गई.

हिलसा. बुधवार की रात शहर के सूर्य मंदिर परिसर में बदमाशों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही दान पेटी और मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ने की भी कोशिश की गई. इस संबंध में मंदिर के पुजारी दिलीप कुमार पांडे ने गुरुवार को हिलसा थाना में लिखित शिकायत दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूर्य मंदिर तालाब के आसपास दर्जनों कोचिंग संस्थान चलते हैं, जहां सुबह से शाम तक छात्रों की भारी भीड़ रहती है. आए दिन यहां मारपीट, छिनतई और अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस के पहुंचते ही बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि एसयू कॉलेज का जर्जर छात्रावास इन दिनों नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. शाम के बाद तो क्या, अब दिन में भी उस रास्ते से गुजरना खतरनाक हो गया है. खासकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियों की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे कई छात्राएं रास्ता बदलने या कोचिंग छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं. इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सूर्य मंदिर तालाब के पास अब पुलिस गश्ती दल का स्थायी ठहराव स्थल बनाया गया है, जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel