शेखपुरा. मुंगेर के पोलो मैदान में आगामी 19 जुलाई को लोजपा रामविलास के “नव संकल्प महासभा ” को एतिहासिक बनाने की कवायत तेज हो गयी है. बुधवार को शेखपुरा में लोजपा (रा.) ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया, मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि विकसित बिहार बनाना के लिए हमारे एक-एक कार्यकर्ता “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट ” के विजन को लेकर काम करते हैं. राष्ट्रीयत अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में “नव संकल्प महासभा ” रैली के माध्यम से पार्टी अपने ताकत का प्रदर्शन करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रा.) महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है. पार्टी प्रवक्ता मनीष सिंह एवं शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान बिहार को आगे ले जाने की सभी योग्यता रखते हैं. चिराग पासवान भले केंद्र सरकार में मंत्री हैं लेकिन उनकी चिंता में हमेशा बिहार का विकास रहता है. वे दिन-रात बिहार को तरक्की के पथ पर आगे ले जाने के लिए चिंतित रहते हैं. यही कारण है कि चिराग पासवान के प्रयासों से बिहार को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात मिली. लोजपा (रा.) द्वारा बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर राज्य सरकार से सवाल करने के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो मनीष सिंह ने कहा कि हम बिहार सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं. इसका मतलब यह नहीं हुआ कि सरकार को लेकर हम धृतराष्ट्र की भूमिका निभाए. अगर कोई कमी है तो उसको रेखांकित करना एक सच्चे सहयोगी का काम होता है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी बातों पर राज्य सरकार अमल करेगी. लोजपा (रा.) के प्रवक्ता ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में “नव संकल्प महासभा ” में आने की अपील की. उन्होंने खासकर युवाओं से 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान को भर देने और रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. प्रेस वार्ता में पार्टी के युवा महासचिव सीमा सिंह, शेखपुरा विधानसभा प्रभारी रंजीत यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

