परवलपुर. स्थानीय प्रखंड के गौरव नगर स्थित ई किसान भवन के समीप मैदान में बुधवार को आजाद हिंद क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया, जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद, उप मुख्यपार्षद अक्षय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. मुझे देखकर यह प्रसन्नता हो रही है कि हमारे क्षेत्र के युवा भी इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि लक्ष्य है कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जाएं ताकि वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके.हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने मौजूद खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया. बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच जहानाबाद के घोसी व नालंदा के धरहरा टीम के बीच खेला गया. इस मौके पर नेशनल खिलाड़ी सह स्टेट रेफरी कुणाल बनर्जी, मुख्य रेफरी कल्याणी गोयल, सहायक रेफरी अखिलेश कुमार एवं अंकुश कुमार मौजूद थे. फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक रवि भूषण कुमार ने बताया कि 12 दिवसीय इस फुटबाल टूर्नामेंट में घोषी बनाम धरहरा, मदार्चक बनाम राजगीर, भगवानपुर बनाम बख्तियारपुर, केशोपुर बनाम गौरव नगर, बिहार शरीफ बनाम चंदौसी आदि टीमें खेलेगी. इस मौके पर दर्शक दीर्घा में सैंकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है