अरियरी/शेखपुरा. अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव स्थित खन्धे में झूलती जर्जर तार की संपर्क में आने से 50 वर्षीय कृषक सुरेश रावत गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया, हालांकि इलाज के बाद उनकी स्थिति कुछ बेहतर बताई जा रही है .जानकारी के मुताबिक सुरेश रावत बुधवार को अपने खेतों की तरफ गए थे. इस दौरान वह छाता लगाकर आगे बढ़ रहे थे. इसी क्रम में खंधा में रोड के किनारे से गुजरी उच्च प्रवाही विद्युत तार लंबे अरसे से काफी झूल रही थी और उसकी ऊंचाई जमीन से महज 5 फीट से कुछ ही ज्यादा थी. इस दौरान चलते हुए कृषक का ध्यान छाते के कारण विद्युत तार की ओर नहीं गया और उनका छाता विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और वह खेतों में ही गिर पड़े .घटना के दौरान वहां आसपास मौजूद लोग उनकी और दौड़े और उन्हें आनन फानन में वहां से उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के कारण उनकी स्थिति कुछ सामान्य हो सकी. ग्रामीणों ने कहा कि झूलते हुए तार को ठीक किए जाने की दिशा में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है परंतु आज तक स्थिति जस की तस है. ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों पर सदैव खतरे की आशंका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

