शेखपुरा. सदर प्रखंड के डेउसा गांव के बधार में एक किसान एलटी तार की चपेट में आकर करंट लगने से घायल हो गया. किसान खेत में पटवन के लिए पाइप लेकर जा रहे थे, तभी जमीन पर गिरा एलटी तार उनके संपर्क में आ गया. करंट लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया. घायल किसान की पहचान लोदीपुर गांव निवासी नेपाली यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

