शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन और डीडीसी संजय कुमार की उपस्थिति में पोलटेक्निक कॉलेज शेखोपुरसराय में छात्र –छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक,मानव श्रृंखला के जरिए लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर मतदाता बने मौजूद छात्र –छात्राओ को डीएम और डीडीसी ने मतदान में भाग लेने का संकल्प भी दिलाया. डीएम सभी मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिये छात्र –छात्राओं को प्रेरित करने पर जोर दिया. उनहोंने कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. क्योंकि आपका एक वोट, बदल सकता है राज्य का भविष्य. इस जागरूकता अभियान में स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

