बिहारशरीफ. मिशन राजस्व महाअभियान के पहले दिन यानी 15 अगस्त से ही जिले के अमीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिले में करीब 200 से अधिक अमीन सेवारत हैं, जिनके हड़ताल पर चले जाने से अभियान प्रभावित हुआ. भू-राजस्व विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी हड़ताली अमीनों की लॉगिन आईडी बंद कर दी है. इतना ही नहीं, उन्हें ऑफिस में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो सेवा समाप्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. एडीएम मनीष शर्मा ने बताया कि हड़ताल को लेकर विभाग ने अमीनों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मिशन राजस्व महाअभियान किसी भी हालत में रुकेगा नहीं. इसके लिए अन्य विभागों के कर्मियों की मदद लेकर अभियान को जारी रखने का आदेश दिया गया है. विभाग की सख्ती से साफ है कि मिशन राजस्व महाअभियान को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले अमीनों पर अब कड़ी कार्रवाई तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

