शेखपुरा. बिहार राज्य रसोईया संघ (एक्टू) द्वारा अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च का आयोजन किया जाएगा. शेखपुरा जिले से सैकड़ों रसोईया इस मार्च में भाग लेंगे. इसको लेकर जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने बताया कि रसोईया लंबे समय से न्यूनतम मानदेय 1650 रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, 10 की जगह 12 महीने का वेतन देने, मध्यान भोजन योजना से एनजीओ को हटाने, मातृत्व अवकाश और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रसोइयों की मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है, जिस कारण उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस बार की विधानसभा मार्च में मतदाता सूची पुनरीक्षण को रद्द कर पुराने वोटर लिस्ट से ही आगामी विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी शामिल की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

