22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेष कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करें संवेदक : प्रबंध निदेशक

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्मार्ट सिटी भवन में समीक्षा बैठक की गयी.

बिहारशरीफ

. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्मार्ट सिटी भवन में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत क्रियान्वित योजनाओं के अद्यत्न प्रगति एवं अन्य विषयों के संदर्भ में बिंदुवार समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों से अबतक के प्रगति कार्य, विभिन्न परियोजनाओं के अद्यत्न प्रगति, भुगतान एवं कार्य के प्रगति की समीक्षा की. तत्पश्चात, सूर्य मंदिर घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं बिहार क्लब के जीर्णोदार कार्य पर चर्चा की गयी. इस दौरान उन्होंने संवेदकों एवं उप परियोजना निदेशक, बुडको को निर्देश दिया गया कि परियोजना से संबंधित सभी निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए आवश्यकतानुसार मानव बल को लगाते हुए सभी शेष कार्य को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक के दौरान उन्होंने रामचंद्रपुर बस स्टैँड से पंचाने नदी तक आरसीसी ड्रेनेज परियोजना की धीमी प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए उप परियोजना निदेशक, बुडको को निदेशित किया गया कि संवेदक को चेतावनी पत्र भेजने का निर्देश दिया और कार्य की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अंबा में कटे तार से करंट लगने से किशोरी झुलसी, अस्पताल में भर्तीबिहारशरीफ. भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव में करंट लगने से एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीड़िता की पहचान 16 वर्षीय सोनाली कुमारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बाढ़ जिले की रहने वाली है. सोनाली के पिता नहीं हैं और न ही कोई भाई, इसलिए वह अपने नाना रोहन रजक के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. परिजनों के अनुसार, रात में वह बच्चे को सुलाने के लिए कमरे में गयी थी. इस दौरान पंखा चलाने के लिए उसने कटे हुए तार में टोक (प्लग) लगाने की कोशिश की, जिससे करंट की चपेट में आ गयी और बुरी तरह झुलस गयी. परिजन उसे आनन-फानन में रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel