बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हरनौत प्रखंड के पाकड़ पंचायत अंतर्गत नूरनगर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू के वरिष्ठ नेता और अपने राजनीतिक सहयोगी रामनारायण प्रसाद की दिवंगत धर्मपत्नी के श्राद्धकर्म में शिरकत की. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लगभग 15 मिनट तक रुककर उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. श्राद्धकर्म के मौके पर मुख्यमंत्री ने जदयू के विभिन्न पदाधिकारियों, स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी भेंट की. इस दौरान पार्टी की आंतरिक मजबूती और स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा होती रही. इस मौके पर मुख्य सचेतक, जदयू संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, अनिल कुमार सिंह,संजय कांत सिन्हा, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम., नालंदा डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी, बीडीओ उज्ज्वल कांत आदि लोग शामिल थे. श्राद्धकर्म में स्थानीय ग्रामीणों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. पूरा माहौल गमगीन रहा. मुख्यमंत्री के आगमन से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

