13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम

प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी वभनबीघा में संपन्न हुआ.

बरबीघा. प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी वभनबीघा में संपन्न हुआ. साइंस फॉर सोसाइटी के जिला सचिव आचार्य गोपाल ने बताया प्रतियोगिता तीन भागों में विभाजित थी. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावनाएं पर क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी अलग-अलग शामिल था. दूसरे खंड में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, संभावनाएं और चुनौतियां कक्षा 6 से 8 के लिए निर्धारित थी. उसमंक क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी शामिल थी. तीसरे खंड में क्वांटम युग का आगाज, संभावनाएं और चुनौतियां कक्षा 9 से 12वीं के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी शामिल था. प्रखंड के सभी सीआरसी से चयनित बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.इस अवसर पर निर्णायक मंडल में गोपाल , शारदा कुमारी, मृत्युंजय कुमार, रूपा कुमारी, पवन कुमार, दीपशिखा, काजल सिंह, आशीष कुमार, कुणाल कुमार, राहुल कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह थे. तथा संयोजक विशाल कुमार एवं माधवी ने किया पूरे कार्यक्रम का निर्देशन दीनदयाल कुमार एवं चुन्नू कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत उच्च विद्यालय बभनबीघा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने किया,मंच संचालन आचार्य गोपाल ने किया तथा पुरस्कार वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल कुमार ने किया.

क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम इस प्रकार रहा

विज्ञान प्रदर्शनी विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावनाएं विषय में अंकुश कुमार प्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, कन्हैया कुमार द्वितीय मध्य विद्यालय धरसेनी, मानसी पाराशर तृतीय उच्च विद्यालय बभनबीघा स्कूल रही. वहीं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में मध्य विद्यालय मालदह की छात्रा सोनाली कुमारी ने पहला, मध्य विद्यालय पांक की छात्रा सुरुचि ने दूसरा और मध्य विद्यालय शेरपर की छात्रा अनिशा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.क्विज प्रतियोगिता विकसित भारत में नवाचार में उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा के छात्र अन्वेशना रंजन ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनबीघा के छात्र अलौकिक रंजन ने दूसरा और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंजरी की छात्रा सोनम कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि,क्वांटम युग का आगाज में उच्च विद्यालय मालदह के छात्र निखिल कुमार ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वा के छात्र स्वप्निल कुमार दितीय और नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुटौत के छात्र आदर्श कुमार शाही ने तृतीय स्थान हासिल किया.जबकि,कृत्रिम बुद्धिमत्ता में मध्य विद्यालय धरसेनी के प्रिंस कुमार पहला, मध्य विद्यालय गंगटी राखी कुमारी ने दितीय, मध्य विद्यालय बबनबीघा के सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel