हिलसा़ शहर के दरगाह मोहल्ला स्थित बड़ी मस्जिद के प्रांगण में शनिवार की शाम सालाना उर्स मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान सैयद जमालुद्दीन जाने मन जनत्ति बाबा के मजार पर दोनो समुदाय के बड़ी संख्या में लोगो ने चादरपोशी कर अमन चैन की दुआए मांगी. मो. परवेज आलम ने कहा कि यहां दूसरे जिला व राज्यों से मौलानाओ आते है. यहां गाजे बाजे के साथ चादरपोशी किया गया. उन्होंने बताया कि बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने वालों की मुरादे पूरी होती है. इस दौरान कई जनप्रतीनिधि एव कई प्रसाशनिक अधिकारी व दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुचे और बाबा के मजार पर चादरपोशी कर आपसी एकता, शहिष्णुता और मिल्लत के लिये मन्नत मांगी. उर्स मेले के मौके पर लगाई गई विभिन्न प्रकार के दुकानों पर काफी संख्या में लोगो ने जरूरत के अनुसार खरीदारी की महिलाएं व बच्चों ने भी जमकर खरीदारी करने के साथ मेले का आनंद उठाया. इस मौके पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, मो परवेज आलम, मोहम्मद जहांगीर आलम,युवा नेता विकाश कुमार,ऐमयन रसीद, मो. लड्डन, मुन्ना अकेला, वसीम खान पप्पू, मो. सोनू, मो. जहांगीर, मो. दाऊद मो. कालु आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

