18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी प्रदेश का प्रांतीय कार्यशाला राजगीर में संपन्न

भारतीय जनता पार्टी, दक्षिण बिहार का प्रांतीय कार्यशाला शनिवार को राजगीर के होटल अरुण्या गौतम विहार में आयोजित किया गया.

राजगीर. भारतीय जनता पार्टी, दक्षिण बिहार का प्रांतीय कार्यशाला शनिवार को राजगीर के होटल अरुण्या गौतम विहार में आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुये. बैठक में संगठन को सशक्त बनाने की रणनीति तैयार की. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर संगठनात्मक बैठक कर प्रदेश के नेताओं को प्रशिक्षित कर नया टास्क दिया गया. इसे अब नीचे क्रम में बूथ स्तर तक उतारा जाएगा. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय संगठक बी सतीश, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार, लाजवंती झा, धनराज शर्मा, राधामोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुये. पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण करवा रही है. इसलिए भगवान श्री राम एवं माता जानकी का आशीर्वाद एनडीए को प्राप्त होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ जीतकर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के दिव्यांग भाई – बहनों, वृद्धाओं, विधवा माता एवं बहनों के हितों को ध्यान रखते हुए एनडीए सरकार ने समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. केंद्र सरकार से पूरी देश की जनता खुशहाल है. एक तरफ जहां गरीब परिवार को निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है, वहीं आयुष्मान योजना पूरे देशवासियों के लिए प्रशंसनीय योग्य है. वही विश्वकर्म योजना के तहत लोगों को काम रोजगार करने की व्यवस्था दी जा रही है. वही कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को कुशल बनाकर अपने स्वरोजगार धंधा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. महिलाओं की अगर हम बात करें तो बिहार में 35 फीसदी आरक्षण सभी माता- बहनों के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया है. सरकार के विभिन्न योजनाएं जो गरीब हित के लिए लाभकारी एवं हर योजनाओं से पूरा देशवासी लाभान्वित हो रहा है. इसी कारण आज पूरे प्रदेश भर में एनडीए सरकार की बड़ाई एवं प्रशंसा हो रही है. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, चंद्रकांता सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, साबो देवी, तेजस्विता राधा, नीरज कुमार, अमरेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel