शेखपुरा. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र –छात्राओं की बार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है. बार्षिक परीक्षा 10 मार्च से आयोजित की जायगी. इसको लेकर सभी तैयारी की जा रही है.इस संबंध में समग्र शिक्षा विभाग के डीपीओ ने बताया कि इस बार्षिक परीक्षा में जिलेभर कुल 97 हजार 863 बच्चे भाग लेंगे.इस दौरान पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन किया जायगा. जबकि, तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की लिखित परीक्षा ली जायगी. जबकि, पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिये ई शिक्षा कोष पोर्टल पर परीक्षा के दिन ही प्रश्न दिये जायेंगे. जिसे बोर्ड पर लिखा जायगा. परीक्षा को दो पालियों में लिया जायगा. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा 01 से 03 बजे तक चलेगी. इसमें तिथिवार अलग-अलग विषयों का परीक्षा लिया जायेगा. जिला स्तरीय टीएलएम मेला पांच मार्च को पहली से आठवीं कक्षा के लिये प्रखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित शिक्षकों के लिये जिला स्तरीय टीचर लर्निंग मेटेरियल मेला का आयोजन पांच मार्च को किया जायेगा. जिला स्तर पर 2.0 टीएमएल मेला का आयोजन रेडक्रॉस भवन स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार किया जायगा. जिसमे शिक्षक अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. सभी प्रखंडों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक –एक शिक्षकों का चयन जिला स्तर पर किया जायगा. जिन्हें राज्यस्तरीय टीएमएल मेला में शामिल होने हेतु पटना भेजा जायगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है