शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवगिल चाड़ें गांव में बुधवार की दोपहर बाद नदी किनारे शौच करने गए चंद्रमौली सिंह को शराब निर्माण कार्य में जुटे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया .दरअसल, नदी किनारे शराब कारोबारी शराब बना रहा था. शक के आधार पर शराब कारोबारी ने चंद्रमौली सिंह के साथ बेहरमी से मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया जहां इलाज किया गया तो वही डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है. घायल की पत्नी फूल देवी ने बताई की लाठी, डंडे और हथियार के साथ मारपीट किया. फूल देवी ने अवगिल चाड़ें गांव के प्यार सिंह, दुलारे सिंह ,सुमन कुमार, विपिन सिंह सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल चंद्रमौली सिंह की पत्नी ने कहा कि शराब बन रहा था जिसे देख लेने के कारण बेहरमी से मारपीट किया. उन्होंने कहा कि पुराने विवाद को लेकर लगातार गाली गलौज और मारपीट के साथ-साथ जान मारने की धमकी देता है.फूल कुमारी ने कहा कि कोरमा थाना में मामला दर्ज करेंगे.कोरमा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज की बात कही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

