अरियरी. प्रखंड के सहनौरा गांव में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत छठ घाटों की सफाई अभियान चलाया गया. बीडीओ अर्चना वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर लोगों को ‘स्वच्छ गांव-स्वच्छ त्यौहार’ के तहत सफाई, कचरा प्रबंधन, और व्यक्तिगत शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया. बीडीओ ने बताया कि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थलों की सफाई जरूरी है और इसके लिए नीले व हरे डस्टबिन के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में व्यवहारिक बदलाव लाना और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है. मौके पर अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

