हिलसा़ भारतीय जनता युवा मोर्चा, हिलसा नगर के तत्वावधान में सोमवार को महान संत, युगद्रष्टा एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा हिलसा नगर अध्यक्ष साहिल पटेल ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्जुन विश्वकर्मा उपस्थित रहे. इस दौरान अर्जुन विश्वकर्मा ने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सेवा का जो मार्ग दिखाया, वही आज के भारत को विश्वगुरु बनाने की आधारशिला है. युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली पूंजी है. वही हिलसा नगर मंडल अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. राष्ट्रसेवा ही सर्वोच्च धर्म है और युवा शक्ति के बिना देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं. उन्होंने कहा कि यदि आज का युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतार ले, तो भारत पुनः विश्व मंच पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है. ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम जगाने का सशक्त माध्यम हैं. हम सभी युवा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज, संगठन एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. इस अवसर विकाश चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता संजय सागर अभिनव कुमार, रजनीश रंजन, साहिल गुप्ता, नीतीश, रविशंकर, शुभम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

