बिहारशरीफ. नालंदा जिले में एक बड़ी खाद्य सामग्री चोरी का मामला सामने आया है. गोपालगंज से बिहार शरीफ आ रही चीनी से लदी ट्रक से करीब ₹12.88 लाख मूल्य की 600 बोरी चीनी गायब हो गयी. ट्रक को दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू- भगना इलाके से लावारिस हालत में बरामद किया गया है, जबकि ट्रक ड्राइवर फरार है. इस संबंध में बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर निवासी सत्येंद्र कुमार, जो कि खाद्य सामग्री के व्यापारी हैं, ने दीपनगर थाना में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल को गोपालगंज स्थित विष्णु शुगर मिल से गुप्ता रोड लाइंस के ट्रक पर 600 बोरी चीनी लोड करवाई थी. यह ट्रक 25 अप्रैल को बिहार शरीफ पहुंचना था. लेकिन जब ट्रक समय पर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने ड्राइवर से संपर्क किया. ड्राइवर ने बताया कि वह फतुहा में खाना खा रहा है और जल्द ही पहुंचेगा, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. लोकेशन ट्रेस कर मिली खाली ट्रक : व्यापारी ने ट्रक की जीपीएस लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. ट्रक दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगना के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला, लेकिन उसमें लदी चीनी पूरी तरह गायब थी. व्यापारी ने ट्रक मालिक गोपालगंज निवासी विजय मिश्रा, ट्रक ड्राइवर पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी गोलू कुमार एवं ट्रांसपोर्टर गुप्ता रोड लाइंस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और गायब हुई चीनी की बरामदगी के लिए विशेष जांच टीम गठित कर दी गयी है. पुलिस ड्राइवर और अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

