10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक सप्ताह के तहत राजगीर में डाक चौपाल का सफल आयोजन

राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के अवसर पर राजगीर में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया गया.

राजगीर. राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के अवसर पर राजगीर में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाना तथा मौके पर ही सेवाएं उपलब्ध कराना था. इस अवसर पर नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक विभाग अब पारंपरिक कार्यों के साथ-साथ बैंकिंग सेवाएँ, स्पीड पोस्ट, आधार एवं वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डाक कर्मी घर-घर जाकर जनता को बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना तथा डाक जीवन बीमा जैसी योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी खाता ग्राहक लोग अपने बेटियों के नाम से डाकघर में खुलवाए हैं. उन्होंने कहा कि एक साल से लेकर 10 साल तक बच्चियों के लिए यह खाता अच्छा मुनाफा दे रहा है. डाक अधीक्षक ने कहा कि डाकघर द्वारा आम जनता को आधुनिक सेवाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आज पोस्ट ऑफिस में पीएलआइ, आरपीएलआइ के तहत कई ऐसे बचत इन्वेस्टमेंट है जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि राजगीर डाकघर में आधार अपडेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जल्द ही डाकघर में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. उन्होंने नगर परिषद से डाकघर के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. चौपाल में विभिन्न सेवाओं के लिए काउंटर लगाए गए, जिनमें 05 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण, आधार में संशोधन, मोबाइल नंबर अपडेट, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मौके पर ही निकासी, ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा की सुविधा शामिल रही. कार्यक्रम में सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए और डाक विभाग की इस पहल की सराहना की. चौपाल को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वतंत्र राजवंशी, वार्ड पार्षद डाॅ अनिल कुमार एवं डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर उप डाकपाल वीरेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सदानंद प्रसाद, राजीव कुमार दुबे, विजय कुमार उपाध्याय, शुभम कुमार, मारिया आफरीन, सतेन्द्र कुमार, कुंवर, अशोक कुमार सहित राजगीर, नालंदा, सिलाव एवं पटियाली के सभी डाककर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel